Saurabh Murder Case: कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया था. सौरभ सिंह राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे ड्रम में भर दिया और साहिल के साथ हनीमून पर चली गई. पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या कहते है ज्योतिषी
पुलिस को आरोपी साहिल के कमरे से एक रहस्यमयी पेंटिंग मिली है. इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इस मामले में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मशहूर ज्योतिषी अंकित चौधरी ने बड़ा दावा किया है. ज्योतिषी अंकित चौधरी के मुताबिक ये पेंटिंग कोई साधारण नहीं है, बल्कि तंत्र क्रिया के लिए बनाई गई है.
ये तांत्रिक प्रक्रिया धन और शोहरत कमाने के लिए की जाती है. इस तरह की तांत्रिक रस्म नेपाल या बंगाल में की जाती है. चौधरी के मुताबिक इस तांत्रिक अनुष्ठान में 5 सिरों की बलि दी जाती है. जिसे 'पंचमुंड तंत्र साधना' कहते हैं.
पुलिस कर रही जांच
अंकित चौधरी के अनुसार, इस तंत्र का इस्तेमाल जल्दी प्रसिद्धि और धन प्राप्ति के लिए किया जाता है. साथ ही, शॉर्टकट के ज़रिए सफलता पाने के लिए भी इन मंत्रों का जाप किया जाता है और इसके ज़रिए बलि दी जाती है. इसमें गहरे नशे की हालत में बलि दी जाती है.
ज्योतिषी अंकित चौधरी के इस दावे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरभ की बलि दी गई? क्या उसकी मौत किसी तांत्रिक अनुष्ठान का हिस्सा थी? बता दें, सौरभ मर्चेंट नेवी में थे, बाद में वो लंदन में एक बेकरी में काम करने लगे.
वो बेटी पीहू का जन्मदिन मनाने के लिए भारत आए थे. इसी दौरान मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी. अब इस मामले में दोनों जेल में हैं.