Chhattisgarh IED Blast: के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में आठ सुरक्षा कर्मी और एक वाहन चालक की मौत हो गई. यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे कुतरू-बेडरे मार्ग पर हुई. यह स्थान जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर है.
घायलों का इलाज जारी
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में आठ सुरक्षाकर्मी और एक ड्राइवर शहीद हो गए. सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बड़ी वारदात
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर दंतेवाड़ा जिले की ओर जा रहे थे, तभी आईईडी विस्फोट हुआ. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. यह हमला नक्सलियों की बढ़ती हिंसा और सुरक्षा बलों के सामने आने वाली चुनौतियों को दर्शाता है. छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाना अब सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिकता बन गई है.