बुजुर्ग दादी की अंतिम इच्छा पूरा करने के लिए शख्स ने किया ऐसा काम, सबकी आंखों से निकल आए आंसू

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अनोखी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस शादी ने परिवार में प्रेम को दिखाया है. इस शादी के वीडियो में एक पोते ने अपनी बीमार दादी की अंतिम इच्छा का ख्याल रखते हुए उसे अस्पताल में ही पूरा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अनोखी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस शादी ने परिवार में प्रेम को दिखाया है. इस शादी के वीडियो में एक पोते ने अपनी बीमार दादी की अंतिम इच्छा का ख्याल रखते हुए उसे अस्पताल में ही पूरा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा की रीता देवी लंबे समय से बीमार थीं. उनकी अंतिम इच्छा अपने पोते की शादी देखने की थी. लेकिन उन्हें एसकेएमसीएच के कोविड आईसीयू में भर्ती कराया गया और अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी. बीमार दादी की अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए पोते की शादी अस्पताल के शिव मंदिर में एक लड़की से करा दी गई. 

दादी की अंतिम इच्छा अपने पोते अभिषेक कुमार की शादी देखने की थी. अभिषेक ने अस्पताल में ही शादी करने की इच्छा जताई तो उसके परिजनों ने उसका साथ दिया. बीमार दादी ने शादी के बाद पोते और उसकी पत्नी को आशीर्वाद दिया. आशीर्वाद देने के करीब 2 घंटे बाद बीमार दादी ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

परिजनों ने क्या कहा 

इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि इस शादी के बाद रीता देवी की आंखों में संतोष और अपार खुशी देखी गई. आगे बताया कि यह पल पूरे परिवार के लिए भावुक करने वाला था. इस दौरान पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद था और सभी भावुक थे.