Kunal Kamra Case: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. खार पुलिस ने उनके खिलाफ समन जारी किया है और उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है. हालांकि कुणाल ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल मुंबई में नहीं हैं और तमिलनाडु में होने की वजह से सुनवाई के लिए भी पेश नहीं हो पाएंगे.
कब शुरू हुआ पूरा मामला
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब MIDC पुलिस ने उनके एक कॉमेडी शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बाद में यह जांच खार पुलिस को सौंप दी गई. समन वॉट्सऐप के जरिए भेजा गया था, जिसके जवाब में कामरा ने अपने अनुपस्थित होने की जानकारी दी.
माफी से इनकार
मीडिया सूत्रों के अनुसार, कुणाल ने बीते दिन पुलिस को बताया कि वह एकनाथ शिंदे पर अपने कटाक्ष के लिए "माफी नहीं मांगेंगे", लेकिन कानून का सम्मान करते हुए जांच में सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मुंबई से बाहर हैं, जिसके चलते तत्काल पेशी संभव नहीं है.
शिवसैनिकों का हंगामा और तोड़फोड़
कुणाल के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए शो ने शिंदे समर्थकों का गुस्सा भड़का दिया. रविवार को शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के उस स्थान पर तोड़फोड़ की, जहां शो की शूटिंग हुई थी. साथ ही, उन्होंने कुणाल को "स्वतंत्र रूप से घूमने" की धमकी भी दी. इस मामले में शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने FIR दर्ज कराई, जबकि खार पुलिस ने तोड़फोड़ के आरोप में राहुल कनाल और श्रीकांत सरमालकर सहित कई लोगों को हिरासत में लिया.
क्या था कुणाल का विवादित जोक?
कुणाल ने अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा, "महाराष्ट्र चुनाव में उन्होंने जो किया है... हमें कहना है... पहले बीजेपी से शिवसेना निकली, फिर शिवसेना से शिवसेना निकली... एनसीपी से एनसीपी निकली... एक वोटर को 9 बटन दिए गए... सब कन्फ्यूज हो गए. एक व्यक्ति ने इसकी शुरुआत की... मुंबई में एक बहुत अच्छा जिला है, पुलिस स्टेशन वहीं से आते हैं." इस "देशद्रोही" टिप्पणी ने विवाद को जन्म दिया.