मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने स्पोर्ट्स ड्रिंक के क्षेत्र में कदम रखते हुए एक नया उत्पाद लॉन्च किया है. इस स्पोर्ट्स ड्रिंक का नाम है ‘Spinner’, जिसे दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर पेश किया गया है. खास बात यह है कि इस ड्रिंक की कीमत महज 10 रुपये रखी गई है, जो इसे और भी आकर्षक बना देती है.
स्पोर्ट्स ड्रिंक मार्केट में रिलायंस का कदम
रिलायंस ने पहले ही रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाया था और अब कंपनी ने स्पोर्ट्स ड्रिंक बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने सोमवार को ‘Spinner’ स्पोर्ट्स ड्रिंक लॉन्च करने की घोषणा की. कंपनी ने इसे मुथैया मुरलीधरन की कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया है और इस ड्रिंक की कीमत मात्र 10 रुपये तय की है, जो कि इसे अन्य स्पोर्ट्स ड्रिंक्स से बेहद सस्ता बनाता है.
RCPL Unveils ‘Spinner’ – The Game-Changing Sports Drink for Every Indian
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) February 10, 2025
Set to lead the movement in creating USD 1 Billion beverage category in the next 3 years: Backed by powerful partnership with top IPL teams
Reliance Consumer Products Limited (RCPL) announced the launch of… pic.twitter.com/QVAfg8eLFn
Spinner ड्रिंक का उद्देश्य
रिलायंस का उद्देश्य है कि ‘Spinner’ स्पोर्ट्स ड्रिंक अगले तीन वर्षों में 1 अरब डॉलर के स्पोर्ट्स बेवरेज मार्केट का निर्माण करने में मदद करेगा. इसके लिए कंपनी ने आईपीएल की कई प्रमुख टीमों के साथ साझेदारी की है. लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के साथ इनकी पार्टनरशिप से Spinner ड्रिंक को पॉपुलर बनाने और बिक्री बढ़ाने का लक्ष्य है.
Spinner के फ्लेवर और स्वाद
‘Spinner’ स्पोर्ट्स ड्रिंक को तीन अलग-अलग फ्लेवर में पेश किया गया है—नींबू, संतरा और नाइट्रो ब्लू. इन फ्लेवर को भारतीय बाजार के स्वाद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. मुथैया मुरलीधरन ने इस लॉन्च के दौरान कहा, “मैं इस उत्पाद को लेकर बहुत उत्साहित हूं. एक खिलाड़ी के रूप में मुझे समझ है कि स्पोर्ट्स ड्रिंक की क्या अहमियत होती है और मुझे पूरा विश्वास है कि Spinner ड्रिंक हर भारतीय को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा.”
मुथैया मुरलीधरन की कंपनी के साथ साझेदारी
रिलायंस ने मुथैया मुरलीधरन की कंपनी, Muttiah Beverages के साथ साझेदारी की है, जो पहले से स्पोर्ट्स बेवरेजेस का निर्माण करती है. इस साझेदारी के बाद, ‘Spinner’ स्पोर्ट्स ड्रिंक को मुरलीधरन की कंपनी के मैसूर स्थित संयंत्र में तैयार किया जाएगा. इस कदम के बाद, रिलायंस का मानना है कि ‘Spinner’ कोका-कोला और पेप्सिको जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है. जहां कोका-कोला ने तीन साल पहले इस सेक्टर में कदम रखा था, वहीं पेप्सिको की 500ml बोतल की कीमत 50 रुपये है, जबकि Spinner को महज 10 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.
रिलायंस का यह कदम स्पोर्ट्स ड्रिंक मार्केट में एक नई दिशा दे सकता है. ‘Spinner’ का 10 रुपये में उपलब्ध होना इसे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक सस्ता और हेल्दी विकल्प बनाता है. इसकी साझेदारी और आईपीएल टीमों के साथ कनेक्शन से इसे लोकप्रिय बनाने में भी मदद मिल सकती है.