Cabinet Decisions: यूपी-बिहार-आंध्र को बड़ा तोहफा, दिवाली-छठ पर 7 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाएगी मोदी सरकार

Special Train for Diwali: हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से पहले सरकार ने बाहर काम करने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. लेकिन इस बार मोदी सरकार ने यूपी-बिहार-आंध्र को बड़ा तोहफा दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक सरकार अयोध्या से सीतामढ़ी तक रेल लाइन बिछाने जा रही है. इसके साथ ही इस दिवाली आम लोगों को भी बड़ा तोहफा देने जा रही है. दिवाली-छठ पर 7 हजार ट्रेनें चलेंगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Special Train for Diwali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिसमें बिहार और आंध्र प्रदेश को बड़े तोहफे दिए गए हैं. सरकार ने हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, जिनमें यूपी के अयोध्या से सीतामढ़ी तक रेलवे लाइन का निर्माण शामिल है. इसके साथ ही, नरकटियागंज रेल लाइन का दोहरीकरण भी किया जाएगा. आंध्र प्रदेश में 257 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण भी होगा. ये सभी प्रोजेक्ट अगले चार वर्षों में पूरे होने हैं, जो कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले लागू होंगे.

केंद्रीय रेल ने दी जानकारी 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि केंद्र ने बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों को भी महत्वपूर्ण तोहफा दिया है. अयोध्या से सीतामढ़ी तक 257 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण नेपाल सीमा के निकट होगा, जिससे उत्तर बिहार के शहर जैसे मुजफ्फरपुर और मिथिलांचल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने में मदद मिलेगी. इस प्रोजेक्ट पर 4553 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

इसके अलावा, नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण भी मंजूर किया गया है, जो 256 किलोमीटर लंबी होगी. इस योजना में लगभग 40 पुलों का निर्माण किया जाएगा.

अतरिक्त 7000 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय 

आंध्र प्रदेश में, अमरावती से 57 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बनाई जाएगी, जो विजयवाड़ा, चेन्नई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों को जोड़ेगी. इस लाइन पर कृष्णा नदी पर 3 किलोमीटर लंबा पुल और एक बड़ा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिकल हब भी बनेगा.

इसके अतिरिक्त, दीपावली और छठ पूजा के लिए 7000 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे रोजाना 2 लाख यात्री यात्रा कर सकेंगे. मोदी सरकार ने स्पेस सेक्टर के लिए स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 1000 करोड़ रुपये के वेंचर फंड की भी स्वीकृति दी है.