msp news: नए साल के पहले दिन मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने डीएपी खाद के लिए 3,850 करोड़ रुपये तक के एकमुश्त विशेष पैकेज को मंजूरी दी है.
सरकार ने बुधवार को किसानों को सस्ती दर पर डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एकमुश्त विशेष पैकेज को बढ़ाकर 3,850 करोड़ रुपये करने का फैसला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस फैसले से किसानों को डीएपी का 50 किलो का बोरी 1,350 करोड़ रुपये में मिल सकेगा.
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है. इस योजना पर 2021-22 से 2025-26 तक कुल व्यय 69,515.71 करोड़ रुपये होगा.
कैबिनेट ने नवाचार और प्रौद्योगिकी के लिए फंड के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है. 824.77 करोड़ प्रोफाइल फंड का उपयोग योजना के तहत तकनीकी पहलों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा. यह पैसा yes-tech, winds आदि के साथ-साथ रिसर्च और डेवलपमेंट पर भी खर्च होगा.