मोदी ने 'यमुना को जहर देने' वाले बयान पर केजरीवाल की आलोचना की, कहा- दिल्ली पापियों को माफ नहीं करती

यमुना में 'जहर' घोलने संबंधी आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली चुनाव में अपनी हार के डर से 'आप दा के लोग' हताश हो गए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

यमुना में 'जहर' घोलने संबंधी आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली चुनाव में अपनी हार के डर से 'आप दा के लोग' हताश हो गए हैं.

पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आप नेताओं की तुलना सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज से की, जो लोगों को ठगने के लिए कुख्यात हुआ था.

मोदी ने कहा, "जिन्होंने शीश महल बनाए और जिन्होंने हजारों करोड़ रुपये का सार्वजनिक धन लूटा, वे कभी गरीबों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते. इसलिए वे दिल्ली में झूठ फैला रहे हैं. ये आप-दा के लोग इतनी मासूमियत से झूठ बोलते हैं कि लोग फंस जाते हैं."

उन्होंने कहा, "आपने चार्ल्स शोभराज के बारे में सुना होगा, वह एक कुख्यात ठग था. वह लोगों को भोलेपन से ठगने में इतना माहिर था कि हर बार लोग उसके झांसे में आ जाते थे. इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए."

मोदी ने कहा कि दिल्ली ने स्पष्ट कर दिया है कि अब बहाने, झूठे वादे और 'आप-दा' सरकार की 'लूट और झूठ' नहीं चलेगी. उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस और आप सरकारों के 25 साल बाद उन्हें सेवा का मौका देने की अपील की.

आप पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले दो चुनावों में पार्टी ने यमुना की सफाई के वादे पर वोट मांगे और अब कह रही है कि इस मुद्दे से वोट नहीं मिलेंगे.

उन्होंने कहा, "यह धोखाधड़ी और बेशर्मी है. वे लोगों को पानी के लिए संघर्ष कराना चाहते हैं और चाहते हैं कि पूर्वांचल के लोग छठी मैया की पूजा कूड़े के बीच करें."

आप ने ऐसा "पाप" किया है जिसे इतिहास, हरियाणा और देश की जनता कभी नहीं भूलेगी.

मोदी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए हैं. हार के डर से आप के लोग हताश हो गए हैं. क्या हरियाणा दिल्ली से अलग है? क्या दिल्ली में उनके बच्चे और रिश्तेदार नहीं हैं? क्या वे अपने ही लोगों के लिए जहर घोलेंगे?"

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग, प्रधानमंत्री मोदी, दूतावासों में राजनयिक और राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले न्यायाधीश हरियाणा का ही पानी पीते हैं.

उन्होंने कहा, "क्या कोई सोच सकता है कि मोदी को जहर देने के लिए हरियाणा भाजपा ने पानी में जहर मिला दिया है? आप क्या कह रहे हैं? गलतियों को माफ करना भारतीयों के चरित्र में है, लेकिन न तो दिल्ली और न ही भारत दुर्भावना से किए गए पापों को माफ करता है."

केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भाजपा 'गंदी राजनीति' करके दिल्ली के लोगों को प्यासा रखने की कोशिश कर रही है.

आप प्रमुख ने एक्स पर कहा था, "हरियाणा में भाजपा के लोग पानी में जहर मिला रहे हैं और इसे दिल्ली भेज रहे हैं. अगर दिल्ली के लोग यह पानी पीएंगे तो कई लोग मर जाएंगे. क्या इससे ज्यादा घिनौना कुछ हो सकता है?"

चुनाव आयोग ने मंगलवार को केजरीवाल से उनके आरोपों की पुष्टि के लिए तथ्यात्मक साक्ष्य मांगे और उन्हें कानूनी प्रावधानों की याद दिलाई, जिसके तहत राष्ट्रीय एकता और सार्वजनिक सद्भाव के खिलाफ "शरारती" बयान देने पर तीन साल तक के कारावास की सजा हो सकती है.

मोदी ने अपनी रैली में भारी भीड़ की सराहना की और कहा कि आज कार्य दिवस था.

उन्होंने कहा, "यह दिल्ली के मूड को दर्शाता है और जनादेश का संकेत है. दिल्ली अब कह रही है कि आप-दा के बहाने, झूठे वादे और लूट-खसोट काम नहीं आएगी. दिल्ली के लोग डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं जो दिल्ली के कल्याण और विकास पर एक साथ काम करे."

उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोग ऐसी सरकार चाहते हैं जो घर बनाए, राष्ट्रीय राजधानी का आधुनिकीकरण करे और हर घर तक नल का पानी पहुंचाए तथा उन्हें टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए. पूरी दिल्ली कह रही है कि '5 फरवरी आएगी, आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी'."

मोदी ने कहा कि भाजपा ने ऐसी योजनाएं लाने का वादा किया है जिससे सभी वर्गों को लाभ पहुंचेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘जब भाजपा की सरकार बनेगी तो पार्टी द्वारा जनता से किये गये सभी वादे समयबद्ध तरीके से पूरे किये जायेंगे, यह मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी करने की गारंटी.’’

मोदी ने कहा कि करोड़ों भारतीय 'विकसित भारत' के निर्माण के संकल्प के साथ दिन-रात काम कर रहे हैं और यह महत्वपूर्ण है कि ऐसे देश की राजधानी एक आदर्श शहर बने.

उन्होंने कहा, "यह 21वीं सदी है और इसके 25 साल बीत चुके हैं. 21वीं सदी के पहले 14 साल आपने कांग्रेस सरकार देखी और उसके बाद 11 साल आपने आप-दा सरकार देखी, लेकिन दिल्ली की समस्याएं (अनसुलझी) रहीं. 25 साल में उन्होंने दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया."

उन्होंने कहा, "जहां तक ​​दिल्ली की बात है तो किसी ने 14 साल और किसी ने 11 साल तक शासन किया, लेकिन फिर भी वही जाम, वही टूटी सड़कें, प्रदूषण और पेयजल की समस्याएं. लोगों को ऐसे हालात से कौन निकाल सकता है... मोदी नहीं, बल्कि आपका एक वोट."

मोदी ने लोगों से उन्हें एक मौका देने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, "मैं एक परिवार के सदस्य की तरह आपका ख्याल रखूंगा, आपका सपना मेरा सपना होगा और मैं आपके सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. भाजपा के पास अपने वादों को पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड है."

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)