Jammu Kashmir News: इस साल चुनाव के बाद जम्मू- कश्मीर में नई सरकार बनी है. नई सरकार के नए नवनिर्वाचित विधायक को अपनी सैलरी का अभी इंतजार है. तो वही दूसरी तरफ सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullha) के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ी मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही उमर अब्दुल्ला के तीन करोड़ की लागत वाली 8 कार खरीदी जाएगी. जिसका भुगतान जम्मू-कश्मीर सरकार करेंगी.
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद भी विधायकों को अपने पहले वेतन का इंतजार है. विधानसभा के 90 सदस्यों को अभी तक वेतन और निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि (सीडीएफ) नहीं मिली है. इसके पीछे तकनीकी समस्याएं और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 31 का जिक्र किया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार से कानूनी स्पष्टीकरण मांगा है.
मुख्यमंत्री के लिए खरीदी जाएंगी लग्जरी कारें
इसी बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के लिए तीन करोड़ रुपये की लागत से आठ टोयोटा फॉर्च्यूनर कारों की खरीद को मंजूरी दी है. 2024-25 के कैपेक्स बजट के तहत इन कारों की खरीदारी की जाएगी. इनमें से चार वाहन नई दिल्ली में रखे जाएंगे, जबकि दो-दो वाहन श्रीनगर और जम्मू में उपयोग के लिए होंगे.
सरकार ने 4x2 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली चार कारों के लिए 1.36 करोड़ रुपये और 4x4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली चार कारों के लिए 1.68 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. ये सभी वाहन मुख्यमंत्री के मौजूदा बुलेटप्रूफ काफिले के अतिरिक्त होंगे.
कब सुलझेगा वेतन विवाद
विधायकों का कहना है कि सीडीएफ और वेतन के अभाव में वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं कर पा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार इस मुद्दे पर अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दिशानिर्देशों का अध्ययन कर रही है. जनवरी 2025 में बजट सत्र के दौरान यह मामला सुलझने की उम्मीद है.