चुनाव प्रचार के लिए धनबाद गए मिथुन, ऐसा क्या हुआ कि मंच से वोट की जगह पर्स मांगने लगे नेता?

Jharkhand Vidhan Sabha Election: इस महीने दो राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है. जिसके प्रचार ने गए मिथुन चक्रवर्ती का पर्स मंच से ही चोरी हो गया. इसकी खबर मिलते ही स्थानीय बीजेपी नेताओं में मंच से पर्स मांगना शुरू कर दिया. 

Date Updated
फॉलो करें:

Jharkhand Vidhan Sabha Election: झारखंड के निरसा में हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी हो गया, जिससे प्रचार की बजाय ये घटना चर्चा का विषय बन गई. निरसा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने बंगाली वोटरों को लुभाने के लिए मिथुन चक्रवर्ती को बुलाया था, लेकिन यह कोशिश कुछ असामान्य घटनाओं के चलते सुर्खियों में आ गई.

2019 में भाजपा ने जीत हासिल की

धनबाद जिले के इस क्षेत्र में बंगाली मतदाता बहुमत में हैं, जो चुनावी परिणामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. निरसा सीट, जिसे कभी 'लाल दुर्ग' के रूप में जाना जाता था, पर 2019 में भाजपा ने जीत हासिल की थी. इस बार भाजपा की उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता का मुकाबला माले के अरुप चटर्जी से है, जो पहले दो बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं. इस बार उनके साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का समर्थन होने से भाजपा की राह कठिन लग रही है.

बंगाली वोटरों पर असर डालने की कोशिश

मिथुन चक्रवर्ती को लाकर भाजपा ने बंगाली वोटरों पर असर डालने की कोशिश की थी, क्योंकि निरसा में लगभग 60% बंगाली वोटर हैं. हालांकि, प्रचार के दौरान उनका पर्स चोरी हो जाना चर्चा का मुद्दा बन गया. इसके साथ ही मिथुन का राजनीति में वापस सक्रिय होना भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 20 नवंबर को इस सीट पर मतदान होना है और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. निरसा सीट पर कुल 3,31,154 मतदाता हैं, जो इस बार विधानसभा के लिए अपने विधायक का चयन करेंगे.