मेरठ में फर्जी ऊर्जामंत्री गिरफ्तार, फेसबुक आईडी से अधिकारियों को डराने का खेल खत्म

मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने ऊर्जामंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को धमकाने का सिलसिला शुरू किया था.

Date Updated
फॉलो करें:

Fake Energy Minister arrested: मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने ऊर्जामंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को धमकाने का सिलसिला शुरू किया था.

अपनी इस नकली पहचान के जरिए वह अधिकारियों को डरा-धमकाकर अपने निजी काम भी करवा रहा था. पुलिस ने तकनीकी सहायता और सटीक रणनीति के साथ उसे धर दबोचा.

फर्जी ऊर्जामंत्री की चालबाजी

आरोपी, जिसका नाम कामेंद्र है और जो बिजनौर जिले का निवासी है, ने ऊर्जामंत्री की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल तैयार की. उसने इस प्रोफाइल पर अपना मोबाइल नंबर जोड़ा ताकि उसकी असलियत छिपी रहे. पेशे से चाय की कैंटीन में काम करने वाला यह शख्स दो दर्जन से अधिक अधिकारियों को फोन पर हड़काने में सफल रहा. उसकी धमकियों से प्रभावित होकर कुछ अधिकारी उसके कहे मुताबिक काम करने को भी मजबूर हुए.

पुलिस की सख्त कार्रवाई

लगातार शिकायतों के बाद पुलिस हरकत में आई. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी की बार-बार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद उसके नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया. जांच के दौरान पता चला कि कामेंद्र अपने किसी निजी काम से मेरठ आया था. पुलिस ने मौके का फायदा उठाते हुए उसे साकेत चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने इस फर्जीवाड़े से कितने लोगों को ठगा और कितने काम करवाए. उसकी हर गतिविधि की गहन जांच की जा रही है ताकि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाई जा सके.