मशहूर गायक के तीन गानों पर प्रतिबंध, गन कल्चर को बढ़ावा देने का लगा आरोप

भारत में हजारों भाषाएं और लाखों बोलियां हैं. इस देश में कदम-कदम पर भाषा और बोली में अंतर देखने को मिलता है. ऐसे में भारत का एक छोटा सा राज्य हरियाणा अपनी अनूठी भाषा और बोली के लिए जाना जाता है. इस समय देश में हरियाणवी भाषा के गाने लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Masoom Sharma Haryanvi singer: भारत में हजारों भाषाएं और लाखों बोलियां हैं. इस देश में कदम-कदम पर भाषा और बोली में अंतर देखने को मिलता है. ऐसे में भारत का एक छोटा सा राज्य हरियाणा अपनी अनूठी भाषा और बोली के लिए जाना जाता है. इस समय देश में हरियाणवी भाषा के गाने लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. वैसे तो इस भाषा में गाने वालों की संख्या हजारों में है, लेकिन हरियाणा सरकार ने एक सिंगर मासूम शर्मा के गाने पर बैन लगा दिया है. 

सरकार ने मासूम शर्मा के एक-दो नहीं बल्कि तीन गानों पर बैन लगाया है. इस मामले में उन्होंने सरकार के पब्लिसिटी सेल से जुड़े एक अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया है. आइए जानते हैं कौन हैं मासूम शर्मा? जिनका नाम फिर विवादों में आ गया है.

कौन है वो सिंगर 

हरियाणा की पॉपुलर सिंगर और डांसर सपना चौधरी को तो हर कोई जानता है, लेकिन आज हम एक ऐसी हरियाणवी सिंगर के बारे में बात करेंगे, जिसके एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन गानों पर हरियाणा सरकार ने बैन लगा दिया है. सरकार ने मासूम शर्मा पर अपने गानों में गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, जिसकी वजह से आज के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. इसी के कारण सरकार ने मासूम शर्मा के गानों को बैन कर दिया है. 

देंखे उन गानों की लिस्ट 

इन गानों की लिस्ट में 'ट्यूशन बदमाशी का', '60 मुक़ाबले' और '2 खटोले' शामिल हैं. सरकार ने इन तीनों गानों पर बैन लगा दिया है. अब मासूम शर्मा न तो इन गानों को बजा सकते हैं और न ही गा सकते हैं. लेकिन सिंगर ने सरकार पर भी आरोप लगाया है. सिंगर ने हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी सेल के एक अधिकारी पर आरोप लगाया है. सिंगर का मानना ​​है कि उसी व्यक्ति के बयान की वजह से यह बैन लगाया गया है.