Lucknow-Agra Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान ओम प्रकाश सिंह (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (4) के रूप में हुई है. परिवार मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला था. हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई.
कैसे हुआ हादसा?
हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब परिवार प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद दिल्ली के उत्तम नगर स्थित अपने घर लौट रहा था. पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर ओमप्रकाश सिंह ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ. एसीपी अमरदीप ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई होगी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई.
हाल ही की अन्य घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. फतेहाबाद पुलिस स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे शवों को बाहर निकाला. 24 जनवरी को दिल्ली-आगरा हाईवे पर मथुरा के पास एक कार के खड़े ट्रक से टकराने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. जैंत थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि इस हादसे में कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया था, जिससे सामने बैठे दोनों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.