Assam Rail Accident: असम में बड़ा रेल हादसा, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

Assam Rail Accident: असम के डिबालोंग स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य जारी है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Credit: Google

Assam Rail Accident: देश में पिछले कुछ दिनों में कई रेल हादसे हुए हैं. एक और हादसा असम के डिबालोंग स्टेशन के पास हुआ. उस दौरान लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए. इस घटना के बाद रेलवे अधिकारी ने कहा कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान का खतरा नहीं है. बता दें, यह हादसा लुमडिंग डिवीजन के लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन के पास हुआ. यह ट्रेन गुरुवार सुबह मुंबई के लिए रवाना हुई थी. इस घटना के बाद असम के सीएम ने भी ट्विटर पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

सीपीआरओ ने दी जानकारी 

इस घटना के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन के CPRO ने बताया कि असम के डिबालोंग स्टेशन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दोपहर करीब 3 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन के पावर कार और इंजन समेत 8 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गई. इस घटना के बाद किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन और दुर्घटना राहत ट्रेन बचाव कार्य कर रही हैं. इन दोनों को लेकर डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

सीएम हिमंत ने एक्स पर दी जानकारी 

इस घटना के बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा, ट्रेन 12520 अगरतला-एलटीटी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज 15:55 बजे लुमडिंग के पास डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गए. हादसे में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. हम रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर रहे हैं और राहत ट्रेन जल्द ही घटनास्थल पर पहुँच जाएगी. लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 हैं.