कुलगाम में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के दौरान 5 आतंकवादी ढेर

Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार रात से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को बेहीबाग इलाके के कादर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया.

Date Updated
फॉलो करें:

Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को बेहिबाग क्षेत्र के कडर गांव में आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली थी. इसके बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया गया.

आतंकियों ने की फायरिंग

तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. जब सुरक्षाबलों ने उन्हें ललकारा तो आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया. 19 दिसंबर 2024 को विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कडर, कुलगाम में संयुक्त अभियान शुरू किया. संदिग्ध गतिविधि का पता चलते ही आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. हमारे जवानों ने प्रभावी जवाब दिया और सभी आतंकियों को मार गिराया.

सुरक्षाबलों के दो जवान घायल

इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को श्रीनगर के जंगलों में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. वह गगनगीर में हुए हमले में शामिल था, जिसमें सुरंग निर्माण साइट पर सात मजदूरों की हत्या कर दी गई थी.