Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को बेहिबाग क्षेत्र के कडर गांव में आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली थी. इसके बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया गया.
#WATCH | J&K | Visuals from Kulgam district where an encounter broke out between security forces and terrorists
— ANI (@ANI) December 19, 2024
On 19 Dec 2024, based on specific intelligence input regarding presence of terrorists, a Joint Operation launched by Indian Army & J&K Police at Kader, Kulgam.… pic.twitter.com/VTmgJZ1TfE
आतंकियों ने की फायरिंग
तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. जब सुरक्षाबलों ने उन्हें ललकारा तो आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया. 19 दिसंबर 2024 को विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कडर, कुलगाम में संयुक्त अभियान शुरू किया. संदिग्ध गतिविधि का पता चलते ही आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. हमारे जवानों ने प्रभावी जवाब दिया और सभी आतंकियों को मार गिराया.
OP KADER, Kulgam
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) December 19, 2024
On 19 Dec 24, based on specific intelligence input regarding presence of terrorists, a Joint Operation launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice at Kader, Kulgam. Suspicious activity was observed by vigilant troops and on being challenged, terrorists opened… pic.twitter.com/9IxVKtDZkl
सुरक्षाबलों के दो जवान घायल
इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को श्रीनगर के जंगलों में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. वह गगनगीर में हुए हमले में शामिल था, जिसमें सुरंग निर्माण साइट पर सात मजदूरों की हत्या कर दी गई थी.