Mahomba Breaking: अब ट्रेन में AC कोच है या स्लीपर सब एक बराबर! कल्पना कीजिए कि अगर आप AC कोच में भी आराम से यात्रा न कर पाएं तो क्या होगा. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, महोबा लगे मध्य प्रदेश के हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को चढ़ने से रोक दिया गया. उस दौरान मौजूद भीड़ ने जमकर ट्रैन पर पथराव और तोड़फोड़ की.
आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे स्लीपर और AC कोच का दरवाजा बंद है और बाहर से उस पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. वीडियो में ट्रेन के अंदर बैठे लोग उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि ऐसा न करें क्योंकि इससे किसी को चोट लग सकती है, लेकिन आपराधिक मानसिकता वाले लोग इसे बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं और वे लगातार एक बड़े पत्थर से दरवाजे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
Pro NCR मनोज ने दी जानकारी
अंदर से लोग लकड़ी के तख्ते से इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं. यह घटनाक्रम कई मिनट तक चला. इसा कई वीडियो सामने आए हैं. यह घटना देर रात झांसी-मानिकपुर रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेन संख्या 11801 (वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस) में हुई. इस घटना के बाद झांसी मंडल के Pro NCR मनोज कुमार ने बताया कि कुछ लोग अचानक हिंसक हो गए थे और उन्हें काफी हद तक रोकने का प्रयास किया गया. उन्होंने आगे आश्वाशन दिया कि इस घटना में शामिल सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएंगी.