Maharashtra Mahayuti Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनने के बाद अब सबकी निगाहें कैबिनेट विस्तार पर टिकी हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने ऐलान किया है कि महायुति मंत्रिमंडल के मंत्री सिर्फ ढाई साल के लिए बनाए जाएंगे. NCP (अजित गुट) की नागपुर रैली में डिप्टी सीएम ने ऐलान किया कि ये मंत्री सिर्फ ढाई साल के कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में सत्ता बंटवारे पर सहमति बन गई है.
सिर्फ ढाई साल के लिए मंत्री बनाएंगे
पवार ने कहा कि ढाई साल मंत्री रहने से हर जिले और विभाग को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिलेगा. चूंकि कुछ मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का है, इसलिए उन्हें अगले ढाई साल तक मंत्री बने रहने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा. कैबिनेट विस्तार को लेकर मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नए मंत्रियों को कल सुबह 11 बजे शपथ दिलाई जाएगी. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में सत्ता बंटवारे पर सहमति बन गई है.
अजित गुट को 10 मंत्रालय मिलने की उम्मीद
अजित गुट के विधायक का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्रालय अजित पवार को दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अजित पवार को वित्त मंत्रालय मिलेगा. यह सिर्फ हमारी ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की जनता की भी मांग है. माना जा रहा है कि फडणवीस का दिल्ली दौरा कैबिनेट विस्तार को लेकर ही था.
डिप्टी सीएम और NCP प्रमुख अजित पवार ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद अजित पवार ने कैबिनेट विस्तार के लिए 14 दिसंबर की तारीख का ऐलान किया. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में सत्ता बंटवारे पर सहमति बन गई है.