Eknath Shinde Resigns: कौन बनेगा महाराष्ट्र का अलग सीएम? एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा 

Eknath Shinde Resign News: हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र में हर दिन कुछ नई खबरें सामने आ रही हैं.नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आने से पहले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दे दिया है.इसके साथ ही उनके सभी कैबिनेट सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है.महाराष्ट्र के राज्यपाल ने उन्हें अगले गठन तक अपने पद पर बने रहने का आदेश दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Eknath Shinde Resign News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा तेज हो गई है, इसी बीच मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.उनके साथ उनके सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है.अगली सरकार बनने तब राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें अपने पद को संभालने को कहा है.

बीजेपी के लिए सबसे बड़ी जीत  

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के इस्तीफे से बाद अब नए सीएम की चर्चा तेज हो गई है.राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मंगलवार को प्रस्तावित बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद आज नए सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है.

नए सीएम के नाम की घोषणा से पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सीएम एकनाथ शिंदे, अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और अन्य नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया.इससे यह पुष्टि हो गई है कि देवेंद्र फडणवीस सीएम बन सकते हैं.आपको बता दें कि मंगलवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा.इसके लिए आयोजित बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.

बैठक के बाद शाह नए सीएम के नाम की घोषणा करेंगे.दरअसल, महायुति को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 288 में से 235 सीटें मिली.एमवीए को सिर्फ 47 सीटों से संतोष करना पड़ा.वही कुछ छोटे-मोटे दलों ने सिर्फ 6 सीटें जीते.इस चुनाव में 132 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है.बीजेपी के लिए महाराष्ट्र में ये सभी बड़ी जीत है.