Mahakumbh Stampede: 'मां गंगा सबकी रक्षा करें',  महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रियंका गांधी ने लिखी पोस्ट

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर स्नान के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस हादसे में अब तक कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही हैं. घायलों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्थायी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Mahakumbh Stampede Live Updates: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर स्नान के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस हादसे में अब तक कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही हैं. घायलों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्थायी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

फिलहाल मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. प्रशासन लगातार लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है. इस हादसे के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी के लिए प्रार्थना की और कहा कि मां गंगा सबकी रक्षा करें.

मां गंगा सबकी रक्षा करें

प्रियंका गांधी ने लिखा, " तीर्थराज प्रयाग में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुए हादसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. सरकार से अपील है कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो."

कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा, "मृतकों की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाया जाए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोपरि रखकर त्वरित इंतजाम किए जाएं ताकि आगे के सभी स्नान सकुशल संपन्न हों. अखाड़ों के शाही स्नान की सदियों पुरानी परंपरा को भी संपन्न कराने का प्रयास किया जाना चाहिए. श्रद्धालुओं से विनती है कि धैर्य और शांति से स्नान-दान संपन्न करें. मां गंगा सबकी रक्षा करें." इस घटना के बाद देशभर के बड़े नेता श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.