Madhya Pradesh Train fire: मध्य प्रदेश में रविवार शाम एक चलती ट्रेन में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जान बचाने के लिए कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदने का साहसिक कदम उठाया. इस हादसे में फिलहाल किसी बड़े जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. मौके पर दमकल और रेलवे विभाग का राहत और बचाव कार्य जारी है.
चलती ट्रेन से कूद गए लोग
घटना शाम करीब 5:20 बजे की है, जब डॉ. अंबेडकर नगर-रतलाम डेमू ट्रेन (संख्या 09347) इंदौर से रतलाम की ओर जा रही थी. बताया गया कि ट्रेन रुनिजा और नौगांव के बीच थी, तभी अचानक धुंआ उठता नजर आया और कुछ ही देर में आग लग गई. ट्रेन में दिवाली के चलते भारी भीड़ थी, और जैसे ही यात्रियों ने आग देखी, उनमें भगदड़ मच गई. कुछ लोग घबराहट में चलती ट्रेन से कूद गए, जिससे उन्हें मामूली चोटें आई हैं. ट्रेन चालक ने भी सतर्कता बरतते हुए धुंआ देखते ही ट्रेन को रोक दिया.
मध्यप्रदेश: The Burning Train
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) October 27, 2024
- चलती ट्रेन में लगी आग, कूदकर ट्रेन से अलग हटे यात्री
- इंदौर से रतलाम आ रही डेमू के इंजन में लगी आग#Railway #ratlam pic.twitter.com/hLmxU8tnFB
रेलवे अधिकारियों ने कहा
घटना की जानकारी मिलते ही नजदीकी स्टेशन और दमकल विभाग को सूचना दी गई. तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. स्थानीय ग्रामीण और किसान भी मदद के लिए आगे आए. उन्होंने अपनी मोटरपंप और पाइपों का इस्तेमाल कर आग बुझाने में मदद की, जिससे स्थिति को गंभीर रूप लेने से रोका जा सका.
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित स्टेशन तक पहुंचाया जा रहा है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. रेलवे ने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.