कुवैती गायक मुबारक अल रशेद ने गाया “सारे जहां से अच्छा”, तो भारत में होने लगी राजनीति 

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मुलाकात की. यह यात्रा 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. इस दौरान एक कुवैती गायक मुबारक अल रशेद ने “सारे जहां से अच्छा” गाना गाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Date Updated
फॉलो करें:

PM Modi in kuwait: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मुलाकात की. यह यात्रा 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. इस दौरान एक कुवैती गायक मुबारक अल रशेद ने “सारे जहां से अच्छा” गाना गाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

शनिवार को 26वें अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने ‘सम्मानित अतिथि’ के रूप में भाग लिया. यह समारोह जबर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस टूर्नामेंट में आठ देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के सदस्य देश, इराक और यमन शामिल हैं. उद्घाटन मैच कुवैत और ओमान के बीच खेला गया.

सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट 

इस कार्यक्रम के बाद एक कुवैती गायक मुबारक अल रशेद ने भारतीय न्यूज़ एजेंसी के सामने सारे जहां से अच्छा गाना गाया. इसका वीडियो भारत में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस वीडियो को लेकर सियासत भी करना शुरू कर दिए है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @Tiger Raja Satire नाम के अकाउंट से पोस्ट डाला गया है लिखा, 'कुवैती गायक मुबारक अल रशेद ने “सारे जहां से अच्छा” गाना गाया.  ओवैसी देख असली वाले गर्व से बोलते है, तुम लोग आज ये देखकर मातम मनाते रहो .'

उद्घाटन समारोह से पहले पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासी समुदाय को ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में संबोधित किया. उन्होंने भारतीय समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि आपने कुवैत की समाजिक संरचना को भारतीय कौशल, परंपरा और तकनीक से समृद्ध किया है. आप कुवैत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.