Bihar Cabinet Expansion: 'कुर्मी, कुशवाहा,राजपूत, भूमिहार और वैश्य...,' नीतीश कैबिनेट विस्तार में 7 नए मंत्री लेंगे शपथ

इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. बजट सत्र से ठीक पहले बिहार में नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार हो रहा है. इस दौरान कुल 7 नए मंत्री शपथ लेने वाले हैं. ये सभी विधायक बीजेपी कोटे से होंगे. इस कैबिनेट विस्तार में जातीय समीकरण का विशेष ध्यान दिया जाएगा.

Date Updated
फॉलो करें:

Bihar Politics: इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. बजट सत्र से ठीक पहले बिहार में नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार हो रहा है. इस दौरान कुल 7 नए मंत्री शपथ लेने वाले हैं. ये सभी विधायक बीजेपी कोटे से होंगे. इस कैबिनेट विस्तार में जातीय समीकरण का विशेष ध्यान दिया जाएगा. बिहार चुनाव से पहले बीजेपी राज्य में जातीय समीकरण साधने में जुटी है. इन कैबिनेट मंत्रियों में कुशवाहा, दलित, भूमिहार, कुर्मी, वैश्य और राजपूत समुदाय से चेहरे हैं. 

ये 7 नाम क्रमश: हैं- 

  • अमनौर से विधायक कृष्ण कुमार मंटू कुर्मी समाज से ताल्लुक रखते हैं. 
  • साहेबगंज से राजू कुमार सिंह राजपूत जाति से आते हैं. 
  • दरभंगा से संजय सरावगी वैश्य समाज से आते हैं 
  • रीगा से मोतीलाल प्रसाद
  • बिहारशरीफ से सुनील कुमार 
  • सिकटी से विजय कुमार मंडल
  • जाले से जीवेश मिश्रा भूमिहार जाति से आते हैं, ये पहले भी मंत्री थे. 

हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा की एक महिला विधायक को भी मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा कोढ़ा से भाजपा विधायक कविता पासवान का नाम भी चर्चा में आ रहा है. हालांकि इस नाम पर अभी मुहर नहीं लगी है. अभी तक नीतीश कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 30 थी. हाल ही में मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दिया था, जिसके बाद इनकी संख्या 29 हो गई. अभी भी 7 पद खाली हैं. अगर बिहार के मौजूदा मंत्रियों की बात करें तो भाजपा से 14, जदयू से 13, हम से 1 और एक निर्दलीय हैं.