Kunal Kamra News: हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके वर्क प्लस पर एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने हमला किया था. इसके बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद मुंबई की खार पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेजा था, जिसके जवाब में कुणाल ने एक हफ्ते का समय मांगा है. लेकिन पुलिस ने कुणाल की मांग को खारिज कर दिया है.
अभी तक कितनी केस दर्ज
बुधवार 26 मार्च को कुणाल कामरा के वकील खार पुलिस स्टेशन पहुंचे और कुणाल से जवाब मांगा और एक हफ़्ते का समय मांगा. साथ ही इसकी हार्ड कॉपी भी खार पुलिस को सौंपी. पुलिस ने कुणाल कामरा के एक हफ़्ते के समय के अनुरोध को खारिज कर दिया. इसके बाद आज कुणाल कामरा को बीएनएस सेक्शन 35 के तहत दूसरा समन भेजा गया है.
अब तक महाराष्ट्र में कुणाल कामरा के खिलाफ कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. पहली एफआईआर खार, दूसरी ठाणे के डोंबिवली और तीसरी एफआईआर मनमाड, नासिक में दर्ज की गई और खार पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई. कुणाल कामरा के खिलाफ नोटिस जारी करने वाले अधिकारी ने बताया कि कामरा को उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण के सिलसिले में खार पुलिस स्टेशन बुलाया गया है.