Kolkata incident: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और हत्या का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है. इस मामले के मुख्य आरोपी और कोलकाता पुलिस में वालंटियर रहे संजय रॉय ने बलात्कार और हत्या से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही उसने कहा है कि उसे जबरदस्ती फंसाया जा रहा है. इस मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफी टेस्ट में इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या का मामला लगातार उलझ रहा है. इस घटना के मुख्य आरोपी संजय रॉय लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों से मुकर रहे हैं. सीबीआी की ओर से किए गए पॉलीग्राफ टेस्ट भी उसने मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. एक निजी मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक संजय रॉय ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर का शव देखने के बाद से ही वह घटनास्थल से भाग गया था. पॉलीग्रीफ टेस्ट के दौरान सीबीआई ने संजय रॉय से 10 सवाल पूछे थे. इस दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों समेत 3 एक्सपर्ट मौजूद थे.
कोलकाता कांड का मुख्य आरोपी अब अपने कबूलनाम से मुकर गया है. इस कारण यह मामला बेहद ही पेंचीदा हो गया है. उसने बताया है कि वह निर्दोष है और उसे गलत फंसाया जा रहा है. मुख्य संदिग्ध का पॉलीग्राफ टेस्ट 25 अगस्त को कोलकाता की प्रेसीडेंसी सेंट्रल जेल में हुआ था. वह इसी जेल में बंद है. हालांकि पॉलीग्राफ के नतीजे कोर्ट में सबूत के तौर पर मान्य नहीं होते हैं. संजय रॉय ने सीबीआई को बताया कि उसने हत्या नहीं की है और वह शव को देखते ही सेमिनॉर हाल से बाहर भाग गया था. हालांकि अधिकारियों का यह भी कहना है कि आरोपी पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान काफी भ्रामक बातें भी हैं.