अरबपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन शाह से धूमधाम से हो रही है. इस खास अवसर पर अडानी परिवार ने अहमदाबाद स्थित अपने आलीशान घर ‘शांतिवन’ में शादी के समारोहों का आयोजन किया है. शादी की रस्में 5 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई हैं.
शादी में निमंत्रित मेहमान
इस भव्य शादी में कुल 300 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इनमें अडानी परिवार के करीबी रिश्तेदार, मित्र और अन्य सम्मानित लोग शामिल हैं. हालांकि, इस शादी में किसी बड़े सेलिब्रिटी या विदेशी मेहमानों को न्यौता नहीं दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि इस शादी में दिव्यांगों, कारीगरों और बुनकरों को भी बुलाया गया है, जो इस शादी को और भी खास बना रहे हैं.
शादी की रस्में और लोकेशन
शादी की रस्में दोपहर 2 बजे से शुरू हो चुकी हैं. यह शादी पूरी तरह से जैन और गुजराती रीति-रिवाजों के अनुसार हो रही है. गौतम अडानी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि यह शादी बहुत साधारण तरीके से होगी, और इसका आयोजन अडानी परिवार के आलीशान घर ‘शांतिवन’ में किया जा रहा है. ‘शांतिवन’ की कीमत लगभग 400 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा, शादी के दो प्रमुख लोकेशन हैं – पहला, अडानी परिवार का शानदार घर ‘शांतिवन’, और दूसरा, ‘शांतिग्राम’, जो अडानी परिवार की टाउनशिप है. इन दोनों जगहों पर अलग-अलग शादी के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
— Jeet Adani (@jeet_adani1) February 5, 2025
खास पल और मेहंदी की रस्म
इस शादी की एक और खूबसूरत रस्म में जानी-मानी मेहंदी आर्टिस्ट सोना मिस्त्री ने दीवा शाह के हाथों पर खूबसूरत मेहंदी लगाई, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस पल को लेकर दीवा और परिवार बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
जीत अडानी और दिवा शाह की शादी एक बेहद भव्य और पारंपरिक आयोजन बन रही है, जो अडानी परिवार की सामाजिक स्थिति और संस्कारों का प्रतीक है. इस शादी के समारोह में परिवार के करीबी लोग और कुछ विशेष मेहमानों के अलावा कोई विदेशी सेलिब्रिटी नहीं हैं, जिससे यह आयोजन अधिक व्यक्तिगत और पारिवारिक नजर आ रहा है.