'एक लाख, दो लाख, एक करोड़...', जानिए कैसे तय होता है किसी नक्सली पर इनाम

इस समय छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है. हाल ही में गरियाबंद में 20 नक्सली मारे गए, इसमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली जयाराम उर्फ चलपति भी शामिल था.

Date Updated
फॉलो करें:

Chhattisgarh News: इस समय छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है. हाल ही में गरियाबंद में 20 नक्सली मारे गए, इसमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली जयाराम उर्फ चलपति भी शामिल था. राज्य सरकार ने नक्सलियों को लेकर एक से डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है, जिसमे मारने या जिंदा पकड़ने दोनों पर इनाम मिलता है. वहीं छोटे नक्सलियों पर भी लाखों का इनाम रखा जाता हैं. 

अभी तक का क्या है रिकॉर्ड?

हर नक्सली पर राज्य सरकार ने पद के हिसाब से इनामी राशि राखी है. केवल छत्तीसगढ़ के 15 जिलों पर नक्सलियों का अच्छा खासा प्रभाव है. अगर बात इनाम की करें तो राज्य सरकार ने नक्सलियों को कई कैटेगरी में रखा है और उनपर इनाम भी इसी हिंसा से रखा है. इन नक्सलियों पर इनाम की बात करें तो अधिकतम इनाम की धनराशि एक से डेढ़ करोड़ रुपये और न्यूनतम इनाम एक लाख रखा गया है. 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2024 में ही एक बयान दिया था, जिसमे उन्होंने कहा था कि 2026 तक देश से नक्सलवाद को मिटा देंगे. उनके इस बयान के बाद नक्सलियों और सुरक्षाबलों में आए दिन मुठभेड़ हो रही है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, साल 2025 के 21 दिनों में  अभी तक 50 नक्सली मारे जा चुके है. छतीसगढ़ में नक्सलियों को खत्म करने के लिए सरकार हर प्रकार से काम कर रही है. इसके खत्म करने में आसानी हो इसके लिए भारी-भरकम इनाम की भी घोषणा की जा रही है. हर नक्सली का उसके पद के हिसाब से इनाम तय किया गया है. 

8 से 10 निजी गार्ड

मिली जानकारी के अनुसार चेतना नाट्य मंडली के अध्यक्ष पर सबसे कम इनाम राशि एक लाख रुपए रखी गई है और सबसे ज्यादा इनाम राशि पोलित ब्यूरो पर रखी गई है. दूसरे नंबर की इनाम राशि केंद्रीय समिति सदस्य पर रखी गई है. इस समिति में करीब 25 सदस्य होते हैं. इनके लिए बड़ी सुरक्षा व्यवस्था होती है, जिसमें 8 से 10 निजी गार्ड नए तरह के हथियार जैसे एके-47, एसएलआर के साथ तैनात रहते हैं. सरकार ने पोलित ब्यूरो के इनामी नक्सलियों पर 1 से 1.5 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया है.