Khalistani Terrorists Encounter: पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इस दौरान तीन खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए. खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादियों के शवों को ले जा रही एंबुलेंस मंगलवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई, पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है.
रामपुर बाईपास के पास हुआ हादसा
दरअसल, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकवादी मारे गए. रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पीलीभीत से तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शवों को पंजाब ले जा रही एंबुलेंस को मंगलवार देर रात रामपुर बाईपास पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर रामपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों शवों को क्षतिग्रस्त एंबुलेंस से निकालकर दूसरे वाहन में रखवाया. बता दे, पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में सोमवार को पीलीभीत के पूरनपुर में मुठभेड़ के दौरान गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले से कथित तौर पर जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया गया.