Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने हाल ही में शाहपुर चौसा ग्राम में आयोजित एक जन चौपाल में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तगड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अब बौखला चुके हैं और समाजवादी पार्टी का अस्तित्व संकट में है. मौर्य ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सदस्यता लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी शर्त यह है कि वह केवल ऐसे लोग शामिल करेंगे जिनका कोई आपराधिक या भ्रष्टाचार से संबंध न हो.
भाजपा का बढ़ता प्रभाव
जन चौपाल में उमड़ी भारी भीड़ के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के उम्मीदवार शुचिस्मिता मौर्य को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि पार्टी का कमल उपचुनाव में लगातार खिल रहा है, और भाजपा गठबंधन को झारखंड तथा महाराष्ट्र में भी ऐतिहासिक जीत मिल रही है. मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अब खत्म होने के कगार पर है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर अखिलेश यादव भाजपा में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संपर्क करना होगा, और उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी आपराधिक तत्व भाजपा में शामिल न हो.
सपा सरकार के दौरान भ्रष्टाचार पर निशाना
मौर्य ने सपा सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और गलत कार्यों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सपा शासन में बिना पैसे के किसी को भी नौकरी नहीं मिलती थी, जबकि भाजपा सरकार में अब रोजगार प्रतिभा के आधार पर दिए जा रहे हैं. मौर्य ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल छात्रों से भी अपील की कि वे किसी प्रकार के कष्ट से बचें और उनकी सरकार इस मामले में समुचित व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध है.
भदोही सांसद के मझवां मामले पर मौर्य की प्रतिक्रिया
मौर्य ने भदोही सांसद के मझवां में हुई एक दावत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में उनकी कोई जानकारी नहीं है और कहा कि इस मामले में सिर्फ कौआ ही कान ले गया है.