केजरीवाल के आगे बढ़ने से भाजपा मजबूत होगी: माकन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के आगे बढ़ने से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होता है.

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi Assembly Elections: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के आगे बढ़ने से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होता है और कांग्रेस को कमजोर करके राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का मुकाबला नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने उस पुराने वक्तव्य पर कायम हैं जिसमें उन्होंने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को "फर्जीवाल" और "एंटी नेशनल" (राष्ट्र विरोधी) कहा था, हालांकि इसे कांग्रेस नेता ने अपनी व्यक्तिगत राय बताया.

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन में आयोजित पार्टी के पहले संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा, "मेरी यह निजी राय है कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से दिल्ली की जनता को बहुत नुकसान हुआ और फायदा भाजपा को हुआ."

माकन ने दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप के साथ गठबंधन नहीं होने के लिए केजरीवाल के नेतृत्व वाले दल ही जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना था, "हम हरियाणा और दिल्ली चुनाव आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ना चाहते थे. लेकिन जैसे ही अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए, उन्होंने घोषणा की कि वह (हरियाणा की) सभी 90 सीटों पर अलग चुनाव लड़ेंगे. जहां तक दिल्ली चुनाव की बात है तो आप ने लोकसभा चुनाव के बाद घोषणा की थी कि वह दिल्ली चुनाव अकेले लड़ेगी. गोपाल राय ने यह घोषणा की थी.

कांग्रेस नेता ने कहा, "जब शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थीं, तब कांग्रेस ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें जीती थीं, लेकिन दिल्ली में आप की सरकार आने के बाद से इसका उल्टा हो रहा है. भाजपा ने सभी सात लोकसभा सीटें जीतीं. तो फिर भाजपा के साथ कौन है?"

उनका कहना था कि जो दिल्ली में सभी लोकसभा सीटें जीता है भी देश में सरकार बनाता है. माकन ने कहा, "केजरीवाल के आगे बढ़ने से भाजपा को फायदा मिलता है. भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है. अगर राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य विपक्षी पार्टी कमजोर होगी तो भारतीय जनता पार्टी से कभी नहीं लड़ा जा सकता."

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)