केजरीवाल का आरोप, भाजपा और कांग्रेस साथ-साथ, दोनों में से किसी को भी वोट न दें

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर दिल्ली में उनकी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के एक-दूसरे से हाथ मिलाने के आरोप लगाया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर दिल्ली में उनकी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के एक-दूसरे से हाथ मिलाने के आरोप लगाया.

बाहरी दिल्ली के किराड़ी में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक रोड शो को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने लोगों से कहा कि भाजपा या कांग्रेस दोनों में से किसी को भी वोट देना एक जैसा ही होगा.

‘आप’ प्रमुख ने कहा, “इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच “इलू-इलू” चल रहा है और दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस को वोट देने का मतलब है भाजपा को वोट देना. गलत बटन न दबाएं, वरना आपका जीवन बेहद कष्टदायी हो जाएगा.”

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की मुफ्त पानी, स्वास्थ्य सेवा और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी योजनाओं का बखान करते हुए दावा किया कि दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आते ही ये सौगातें खत्म हो जाएंगी. उन्होंने दावा किया कि ये योजनाएं परिवारों की सालाना 25,000 रुपये से अधिक बचाने में मदद करती हैं.

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) का हिस्सा होने के बावजूद सपा, तृणमूल कांग्रेस सहित कई प्रमुख दल दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बजाय ‘आप’ का समर्थन कर रहे हैं. ‘आप’ ने किराड़ी में अनिल झा को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला भाजपा के बजरंग शुक्ला और कांग्रेस के राजेश गुप्ता से है.

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)