Karnataka: साल में एक बार खुलता है ये मंदिर..., कर्नाटक के देवीराम्मा मंदिर में हुआ बड़ा हादसा

Karnataka News: कर्नाटक के क्कमगलुरु जिले के मल्लेनाहल्ली में देवीराम्मा पहाड़ी मंदिर में अचानक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके कारण कई दर्जन लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया.

Date Updated
फॉलो करें:

Karnataka News: दिवाली के दिन कर्नाटक में बड़ा हादसा हो गया. जहां गुरुवार शाम को क्कमगलुरु जिले के मल्लेनाहल्ली में देवीराम्मा पहाड़ी मंदिर में अचानक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान कई श्रद्धालु फिसलकर पहाड़ियों से नीचे गिर गए. जानकारी के अनुसार पहाड़ी पर बारिश के कारण फिसलन थी और फिर ये हादसा हो गया. 

क्या था मामला 

दरअसल, कर्नाटक के चिकमंगलुरु जिले के मल्लेनहल्ली में एक देवीराम्मा पहाड़ी मंदिर स्थित है. जिसपर हर महीने लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन -पूजन के लिए जाते है. दिवाली से एक दिन पहले मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमे अचानक भीड़ इतनी बढ़ गई कि कई दर्जन लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों से पहाड़ी पर लगातार बारिश हो रही थी, जिसके कारण पहाड़ी पर फिसलन हो गया था और लोग गिरने लगे. एक श्रद्धालु ने बताया कि वहां भीड़ बहुत ज्यादा थी और फिसलन के कारण लोगों को चलने में दिक्कत होती थी. 

मल्लेनाहल्ली में पहाड़ी की चोटी पर एक मंदिर है जो दिवाली के दौरान खोला जाता है. श्रद्धालओं पूरे एक साल इस मंदिर के खुलने का इंतजार करते हैं. साल में एक बार मंदिर खुलने के कारण लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई. भक्त इस मंदिर में जाने के लिए बाबाबुदनगिरी के माणिक्यधारा और अरिसिनागुप्पे से होते हुए पहुंचते हैं.

पिछले दो दिनों से मंदिर के इलाकों में तेज बरिश हो रही थी. इसके बावजूद मंदिर खुलने पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए और ये हादसा हो गया. वही  पुलिस और जिला प्रशासन ने सभी भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं.