Kannauj: कन्नौज में पति अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर फरार हो गया. तीन साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद परिजनों ने लड़के को घर से निकाल दिया था. तीन साल बाद परिवार तलाक देने की शर्त पर पत्नी को घर में रखने को राजी हुआ. परिजनों के दबाव में आकर लड़के ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
दो साल के बच्चे को लेकर भटक रही महिला
लकड़ी के परिवार का आरोप है कि उसने पहले लड़के को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे शादी कर ली. शादी के एक साल बाद उनका एक बेटा हुआ, लेकिन उसके बाद उसने महिला को मायके भेज दिया और ससुराल आने से मना कर दिया. दो साल तक दोनों परिवारों के बीच तनाव रहा और फिर शादी के तीन साल बाद उसने लड़की को तलाक दे दिया. अब लड़की पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है. बता दे, तीन तलाक पीड़िता अलकमा गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के मझपुर्वा गांव की रहने वाली है. पीड़िता अपने दो साल के बच्चे को लेकर न्याय के लिए भटक रही है.