'यह कानूनी था, मेरा नहीं था', कंगना रनौत ने कुणाल कामरा विवाद पर तोड़ी चुप्पी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के हालिया विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कुणाल ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उन्हें "गद्दार" कहकर तंज कसा था.

Date Updated
फॉलो करें:

Comedy Controversy: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के हालिया विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कुणाल ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उन्हें "गद्दार" कहकर तंज कसा था. इस पर कंगना ने सवाल उठाया कि दो मिनट की शोहरत के लिए किसी का अपमान करने वाले लोगों की योग्यता क्या है?

कुणाल कामरा का विवादित 

कुणाल कामरा ने अपने शो में फिल्म "दिल तो पागल है" के एक लोकप्रिय गाने का पैरोडी बनाया और शिंदे के साथ-साथ महाराष्ट्र की सियासी उथल-पुथल पर चुटकी ली. उन्होंने शिवसेना और एनसीपी के बंटवारे जैसे मुद्दों को भी अपने हास्य का हिस्सा बनाया. इस प्रदर्शन के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में हबीटेट कॉमेडी क्लब और उससे जुड़े होटल में तोड़फोड़ की.

कंगना का बयान

कंगना ने कहा, "हमें सोचना चाहिए कि समाज किस दिशा में जा रहा है, जब कोई सिर्फ दो मिनट की शोहरत के लिए ऐसा करता है. आप कोई भी हों, लेकिन किसी का अपमान करना, जिसके लिए उसकी इज्जत सब कुछ है, यह गलत है. ये लोग कौन हैं, इनकी योग्यता क्या है? अगर लिख सकते हैं, तो साहित्य में लिखें. कॉमेडी के नाम पर लोगों और हमारी संस्कृति का अपमान करना ठीक नहीं.

कंगना ने उस होटल में हुई तोड़फोड़ का बचाव करते हुए कहा कि यह "कानूनी" था. उन्होंने अपने बांद्रा बंगले के 2020 में हुए अवैध विध्वंस का जिक्र करते हुए कहा कि यह कानूनी था, मेरा नहीं था. उस समय उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और बीएमसी ने उनके बंगले के कथित अवैध हिस्से को ढहा दिया था.

कुणाल का जवाब

एकनाथ शिंदे ने कुणाल के तंज को "सुपारी लेकर बोलना" करार दिया और कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन इसकी एक मर्यादा होनी चाहिए. वरना, हर कार्रवाई की प्रतिक्रिया होती है. उन्होंने तोड़फोड़ को सही नहीं ठहराया, लेकिन कहा कि दूसरी ओर से भी संयम बरतना चाहिए. कुणाल ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि वह अपने बयानों पर कायम हैं और उन्होंने तोड़फोड़ की निंदा की.