Part of Railway Tracks in Jharkhand : झारखंड की राजधानी रांची से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां साहिबगंज में बदमाशों ने रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक लगाकर उसको उड़ा दिया है. यह हादसा लालमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर हुआ. इस घटना के बाद से रेलवे की कई सेवा बाधित हो गई है. अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जन हानि का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
दरअसल, यह घटना झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुट्टू गांव के पास ललमटिया की है. जहां फरक्का रेलवे लाइन पर बदमाशों ने विस्फोटक लगा दिया. मिली जानकरी के अनुसार, ट्रैक का 470 सेंटीमीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. इस घटना से इलाके में दहसत का माहौल है. इस ब्लास्ट से ट्रैक में 770 सेंटीमीटर का गैप और तीन फीट गहरा गड्ढा बन गया है. इस हादसे के बाद आरपीएफ, झारखंड पुलिस और रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. अब तक की जांच में इस बता का खुलासा नहीं हुआ की आखिर इसके पीछे नक्सली हैं या किसी ने जानबूझकर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया है.
इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी ने बताया, यह घटना रात करीब 12 बजे हुई. जिसमे किसी जन हानि का नुकसान नहीं हुआ है. वही एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. सबूत के आधार पर आरोपी के साथ कार्रवाई की जाएगी.