हेमंत सोरेन कब लेंगे शपथ? सरकार बनाने का दावा पेश करने पर कांग्रेस नेता ने बताई तारीख

Jharkhand Hemant Soren Governor Meeting: झारखंड भारत गठबंधन के नेताओं ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुन लिया है. ऐसे में आज हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र राज्यपाल संतोष गंगवार को भेज दिया. इसके बाद कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने शपथ ग्रहण की तारीख की जानकारी दी.

Date Updated
फॉलो करें:

Jharkhand Hemant Soren Governor Meeting: कल दो राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम ने कई बड़े नेताओं को चौका दिया है. महाराष्ट्र में बीजेपी की और झारखंड में I.N.D.I.A गठबंधन जीत हुई है. ऐसे में झारखंड इंडिया गठबंधन ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना है.

इस के बाद वो राजभवन में राज्यपाल से मिलने गए, जहां सोरेन ने राज्यपाल संतोष गंगवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा पत्र दिया और कई फिर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. 

हेमंत सोरेन लेंगे शपथ

झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 81 सीटों पर चुनाव हुआ है इसमें से 56 पर इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल किया है. इस जीत के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. जिसमे उनको इंडिया गठबंधन का नेता चुना गया. 

राजनीतिक जानकारों की माने तो 28 नवंबर को हेमंत सोरेन शपथ ले सकते हैं. इसका शपथ ग्रहण कार्यक्रम रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में कराया जा सकता है. वही कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने बताया कि इंडिया ब्लॉक की सहयोगी पार्टियों ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना है. चुनाव परिणाम के बाद चारों पार्टी के नेताओं ने उनको अपना नेता चुना है. उम्मीद है कि 28 नवंबर को वो शपथ ले सकते है.