Jhansi hospital fire: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशुओं की मौत के बाद उठे विवाद पर शनिवार को प्रतिक्रिया दी. आग में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई और 16 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पाठक ने घटनास्थल पर की गई सफाई व्यवस्था की कड़ी निंदा की और जिलाधिकारी से उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की जिसने उपमुख्यमंत्री के स्वागत में सड़क पर चूना पाउडर फैलाया था.
VIP स्वागत पर उठे सवाल
एक वीडियो संदेश में उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मेरे अस्पताल पहुंचने से पहले चूना पाउडर बिछाना बहुत ही दुखद है. मैं इसे सख्त नकारता हूं और जिला मजिस्ट्रेट से इस काम को करवाने वाले व्यक्ति की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने को कहूंगा. मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करूंगा."
यह बयान उस समय आया जब विपक्ष ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री के स्वागत के लिए अस्पताल परिसर की सफाई की गई और सड़कों पर चूना छिड़का गया, जबकि नवजात शिशु आग में जल रहे थे. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध करते हुए कहा, "भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता देखिए. एक ओर बच्चे जलकर मर रहे थे और उनके परिवार शोक मना रहे थे, दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सड़कों पर चूना डाला जा रहा था."
BJP सरकार की संवेदनहीनता देखिए।
— Congress (@INCIndia) November 16, 2024
एक ओर बच्चे जलकर मर गए, उनके परिवार रो रहे थे, बिलख रहे थे।
दूसरी तरफ, डिप्टी CM के स्वागत के लिए सड़क पर चूने का छिड़काव हो रहा था।
परिजनों का यहां तक कहना है कि पूरे कम्पाउंड में गंदगी फ़ैली हुई थी, जो डिप्टी CM के आने से पहले ही साफ की गई।… pic.twitter.com/M1sk8SAa0E
अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग
अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में लगी आग शॉर्ट सर्किट के कारण बताई जा रही है. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख को मौके पर भेजा.
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर सरकार की निंदा करते हुए इसे अस्पताल की बदहाली और भ्रष्टाचार का परिणाम बताया. समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि अस्पताल में बच्चों को बचाने के लिए कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. भाजपा पूरी तरह से असंवेदनशील पार्टी है, जो कभी अपनी जिम्मेदारी नहीं लेगी.