Jharkand Assembly Election Update: झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन सबके बीच आज दिल्ली में बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होनी है. इस बैठक में बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ कई सहयोगी दल (आजसू और जेडीयू) के नेता भी शामिल होंगे.
बीजेपी के हनुमान झारखंड में देंगे साथ
सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव में जेडीयू 3-4 तो आजसू 10-12 सीटों की मांग कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि झारखंड में बीजेपी चिराग पासवान और जीतनराम मांझी के साथ भी चुनाव लड़ सकती है. इन दोनों दलों को भी कुछ सीटें मिल सकती है. जानकरों का मानना है कि सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो इससे एनडीए की एकजुटता और मजबूती का संदेश लोगों को मिलेगा. दरअसल, झारखंड में चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने 6 परिवर्तन यात्राएं निकाली हैं. बीजेपी लंबे समय से हेमंत सोरेन सरकार का घिराव कर रही है.
शाह ने की शुरुआत से पीएम करेंगे समापन
दो अक्टूबर को झारखंड में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का समापन होना है. इस यात्रा के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी हजारीबाग में एक विशाल रैली को संबोधित कर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. 20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर इस परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया था और इसका समापन दो अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे.