मध्य प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहां अपराधी पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं. जी हां, आपने सही सुना, मध्य प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है. जहां बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर को अगवा कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह चार युवक मिलकर एक एसआई की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सब इंस्पेक्टर ने कार में शराब पी रहे चौथे शख्स को रोकने की कोशिश की. इस पर एक्टर भड़क गए और आगबबूला हो गए, फिर उन्होंने पुलिसकर्मी को डांट दिया. ये घटना इंदौर के बाणगंगा थाने में सभी इंस्पेक्टर के साथ हुई. यहां कुछ बदमाश कार में पार्टी कर रहे थे और शराब पी रहे थे.
इसी दौरान सब इंस्पेक्टर ने उन्हें शराब पीने पर डांट दिया. इस बात से बदमाश भड़क गए और उन्होंने सभी पुलिस इंस्पेक्टर को कार में बैठाकर एक जगह बैठा दिया. यहां उन्होंने पहले तो सब इंस्पेक्टर की पिटाई की और फिर आखिर में माफी मांगते हुए इसका वीडियो भी बना लिया.
यह सब इंस्पेक्टर इंदौर के बाणगंगा थाना में तैनात है. इस घटना के बाद एसआई ने थाने में शिकायत दर्ज किया और फिर उस पुलिस वाले को मेडिकल के लिए भेजा गया. इसके बाद थार गाडी के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल, इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार भी हो गए है. इस मामले में एक जोबट जेल में तैनात जेल प्रहरी भी है. अभी भी दो बदमाश फरार है, पुलिस उनकी जांच कर रही है.