Indian Coast Guard Drug Bust: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) को हर दिन कोई न कोई सफलता मिल ही रही है. एक बार फिर भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने अंडमान के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नाव से ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की है. रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जब्त की गई खेप में करीब पांच टन ड्रग्स है.
रक्षा अधिकारियों ने बताया, "भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने अंडमान जलक्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव से करीब पांच टन ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की है. यह भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामद होने की संभावना है."
ड्रग तस्करी पर कार्रवाई
यह जब्ती ड्रग्स की तस्करी और कार्टेल पर कार्रवाई के तहत मादक पदार्थों की तस्करी निरोधक एजेंसियों द्वारा की गई जब्ती की श्रृंखला में नवीनतम है. इस महीने की शुरुआत में मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप में मादक पदार्थों की तस्करी निरोधक एजेंसियों ने लगभग 700 किलोग्राम मेथामफेटामाइन - जिसे मेथ के नाम से भी जाना जाता है - जब्त किया और गुजरात तट से दूर भारतीय जलक्षेत्र से आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बयान में कहा कि 'सागर मंथन-4' नामक यह अभियान खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था, जिसमें नौसेना ने अपनी समुद्री गश्ती इकाइयों को तैनात करके एक जहाज की पहचान की और उसे रोका था. यह अभियान एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया था.
अमित शाह ने दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशीली दवाओं की बरामदगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और कहा था कि यह ऑपरेशन "सरकार की अपनी दृष्टि के प्रति प्रतिबद्धता और हमारे बीच निर्बाध समन्वय का एक शानदार उदाहरण है."
बता दे, इस साल, समुद्री मार्ग से तस्करी की जा रही 3,500 किलोग्राम ड्रग्स को मादक पदार्थ विरोधी एजेंसियों ने जब्त किया है, जिसमें तीन मामलों में 11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी नागरिकों की गिरफ्तारी शामिल है. एनसीबी के मुताबिक, ये सभी विदेशी फिलहाल जेल में बंद हैं और अदालत की सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं.