'था कोई विस्तारा' इतिहास के पन्नों में दफन हो गई भारत की लग्जरी एयरलाइन, जानें क्या होगा अब

Vistara airways: भारत की लग्जरी एयरलाइन अब इतिहास बन जाएगी. 11-12 नवंबर 2024 की मध्यरात्रि इस सेक्टर के लिए इतिहास बन गई है. 11 नवंबर की रात विस्तारा के लिए आखिरी रात थी. ताजा खबरों के मुताबिक अब विस्तारा एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय हो गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Vistara airways: भारत की लग्जरी एयरलाइन अब इतिहास बन जाएगी. 11-12 नवंबर 2024 की मध्यरात्रि इस सेक्टर के लिए इतिहास बन गई है. 11 नवंबर की रात विस्तारा के लिए आखिरी रात थी. ताजा खबरों के मुताबिक अब विस्तारा एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय हो गया है. इस पहल के बाद विस्तारा के 70 विमान, 6500 कर्मचारी और इसकी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब एयर इंडिया के बैनर तले संचालित होंगी. अब जब भी इसके बारे में बात होगी तो कहा जाएगा 'एक था विस्तारा'. इस एयरलाइन कंपनी की शुरुआत साल 2013 में सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा संस के ज्वाइंट वेंचर के तौर पर हुई थी.

अब एयर इंडिया करेंगा संचालित 

बता दे, अपनी पहली घरेलू उड़ान 5 जनवरी 2015 को विस्तारा एयरलाइंस ने दिल्ली से मुंबई के बीच शुरू की थी. लेकिन अब मिली जानकारी के अनुसार, इस एयर लाइन की आखिरी उड़ान भी इसी रुट पर होगी. इस एयरलाइंस की पहली अंतरराष्ट्रीय सेवा 6 अगस्त 2019 को दिल्ली से सिंगापुर के लिए थी. एक रिपोर्ट के अनुसार यह एयरलाइंस हर दिन करीब 350 उड़ान भर्ती है.

जिसके तहत एक दिन में 50,000 से अधिक यात्रियों को सेवा देती है. लेकिन साल 2022 में इसके विलय की घोषणा के बाद 12 नवंबर से एयर इंडिया द्वारा इसको संचालित किया जाएगा. इस विलय के बाद अब विस्तारा ने संभावित यात्रियों की समस्याओं को कम करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. वही अगर कोई शख्स पहले से ही टिकट लिया है तो उन्हें एआई-2 कोड के साथ बोर्डिंग पास दिया जाएगा.

लेकिन सभी उड़ान अब विस्तारा नहीं एयर इंडिया के तहत संचालित होंगी. बता दे,  हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य बड़े हवाई अड्डों पर एयर इंडिया का स्टाफ यात्रियों की सहायता करेंगे. इससे यात्रियों को री-शेड्यूलिंग, फ्लाइट डिले जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.