US Election Result: कल यानी 6 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती हुई, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की. दुनियाभर से राजनीतिक विशेषज्ञों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुशी अमेरिका के साथ-साथ भारत में भी मनाई जा रही है. लेकिन इसके साथ ही भारत में इस चुनाव में एक और शख्स की जीत की खुशी मनाई जा रही है.
दरअसल, भारत के यूपी राज्य के गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार पैटी गुस्टिन को 8,500 वोटों के अंतर से मात दी है. उनके इस शानदार जीत से उसके घर और गाजियाबाद में जश्न का माहौल है.
बता दे, सबा इससे पहले भी चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन उस दौरान उसको एक हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार की जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. गाजियाबाद में रहने वाले सबा के पिता ने उनके जीत पर कहा, "आज मैं अपनी बेटी पर गर्व कर रहा हूं. अपनी मेहनत और सबके आशीर्वाद से उसने यह मुकाम हासिल कर पाई है.
कौन है सबा हैदर
सबा हैदर शहर से ही बीएससी की और कॉलेज टॉप किया और एएमयू से एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया. पिता अली हैदर ने कहा, मैंने अपनी बेटी की शादी कर दी और वह पति के साथ अमेरिका चली गई. अली ने बताया कि उनका दामाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है. वहां उसके दोस्तों ने चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया और हौसला दिया. जिसके बाद उसने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अली हैदर ने आगे कहा, "राजनीति हमारे खून ने है."
मां ने कहा, "बेटी पर गर्व महसूस हो रहा"
सबा हैदर की मां चांदनी ने कहा, "मैं अपनी बेटी की जीत से खुश हूं. मुझे सबा पर बहुत गर्व है. मैंने चुनाव के दौरान उसका बहुत साथ दिया. मैं हर दिन उसका हौसला बढ़ाती रही." चांदनी ने आगे कहा कि मैं आंख के ऑपरेशन के कारण इस चुनाव के दौरान अमेरिका नहीं जा सकी. लेकिन पिछले चुनाव के दौरान मैं वहां थी. इस बार हमने फोन पर बात की.