भारतीय वायुसेना बनेगी और भी मजबूत, रक्षा मंत्रालय की ऐसी योजना, जानकर चौंक जाएंगे आप

भारतीय वायुसेना पहले से ज्यादा मजबूत होगी. अगले 5 से 10 सालों में भारतीय वायुसेना में 114 फाइटर जेट शामिल किए जा सकते हैं. रक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर एक उच्च स्तरीय समिति के साथ बैठक की और इस योजना पर सहमति बन गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

India Air Force: भारतीय वायुसेना पहले से ज्यादा मजबूत होगी. अगले 5 से 10 सालों में भारतीय वायुसेना में 114 फाइटर जेट शामिल किए जा सकते हैं. रक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर एक उच्च स्तरीय समिति के साथ बैठक की और इस योजना पर सहमति बन गई है.

कुछ ही दिनों में भारतीय वायुसेना के कई जेट रिटायर होने वाले हैं, इसलिए उनकी जगह पर इन सभी फाइटर जेट को लाया जाएगा और ये सभी मोर्चा संभालेंगे.

बदले जाएंगे 10 से 12 एयर जेट 

मिली जानकारी के मुताबिक अगले चार से पांच सालों में भारतीय वायुसेना की क्षमता और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. ग्लोबल टेंडर के जरिए कई लड़ाकू विमान भारतीय सेना में शामिल किए जाएंगे. कुल 114 लड़ाकू विमानों के शामिल होने के बाद अगले 10 सालों तक भारतीय सेना की ताकत सबसे ज्यादा रहने वाली है. साल 2037 तक भारतीय लड़ाकू विमानों की 10 स्क्वाड्रन रिटायर होने वाली हैं.

यानी साल 2037 तक भारतीय सेना से 10 से 12 जेट (जगुआर, मिग-29 और मिराज-2000) जैसे कई फाइटर जेट हट जाएंगे. ऐसे में भारत की हवाई ताकत और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. इसलिए रक्षा मंत्रालय ने इन विमानों को बदलने के लिए बैठक की है.

नए विमानों में  मिग-31, एफ-16, राफेल, ग्रिपेन और यूरोफाइटर टाइफून जेड शामिल होने वाली हैं. ये सभी 126 विमान पिछले टेंडर में भी भाग के चुके हैं. खबर ये भी है कि साल 2047 तक भारतीय सेना अपने स्क्वाड्रन की संख्या 60 तक पहुंचाने वाली है. इस 114 विमान में  मार्क-1ए और मार्क-2 जैसे विमान भी शामिल होने वाले है.