Meerut: मेरठ से हत्या का एक अजीब मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले की शुरुआत में कहा जा रहा था कि व्यक्ति की मौत सांप काटने की वजह से मानी जा रही थी, बाद में यह हत्या का मामला साबित हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि अमित नाम के व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गई थी.
जांच के दौरान मृतक की पत्नी रविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने और अपराध को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए इसे सांप के काटने से मौत का नाटक करने की बात कबूल की. घटना मेरठ के भैंसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव की है.
दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें दावा किया गया था कि चारपाई पर सोते समय अमित को दस बार सांप ने डंसा. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया था कि अमित के शरीर के नीचे एक सांप मिला था, जिससे यह विश्वास मजबूत हुआ कि उसकी मौत कई सांपों के काटने से हुई है. हालांकि, बुधवार शाम को जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खंडन होने पर संदेह पैदा होने लगा.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि अमित की मौत जहर से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई थी. हालांकि उसकी पत्नी ने इस अपराध को छुपाने के लिए उसके शरीर के नीचे सांप रख दिया. सांप ने अमित को दस बार डंसा लेकिन सांप को उसके शरीर पर रखने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी, इसलिए जहर नहीं फैला. जिससे यह पुष्टि हुई कि सांप के काटने की घटना को अंजाम दिया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का पता चलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी. मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. वहीं पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया कि वे करीब एक साल से रिलेशनशिप में थे. अमित को इस संबंध के बारे में पता चल गया था, जिसके कारण अक्सर दोनों में बहस होती थी. पुलिस का मानना है कि इसी वजह से दंपति ने अमित की हत्या की साजिश रची.