Maharashtra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कई मुद्दों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि 'आज में एक बार देश के हर राजनीतिक दल और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्ष्मय पाप है. दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए. उसकी मदद करने वाले भी बचने नहीं चाहिए.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अस्पताल, स्कूल, दफ्तर या भी फिर पुलिस व्यवस्था हो, इन सभी जगहों पर जिस स्तर की लापरवाही हो, उसका हिसाब होना चाहिए. महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हमारी सरकार कानूनों को लगातार सख्त बना रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार बेटियों के लिए हर सेक्टर खोल रही है. जिन जगहों पर उनके लिए पाबंदियां होती थीं. आज तीनों सेनाओं में महिला ऑफिसर तैनात हो रही हैं. फाइटर पायलट भी तैनात हो रही है. गांव और कृषि व डेयरी सेक्टर से लेकर, स्टार्टअप्स तक सभी जगहों पर बेटियां चीजों को मैनेज कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि जो भी गरीबों के घर सरकार बनाती है, वे महिलाओं के नाम पर रजिस्टर्ड हों. अभी तक जो 4 करोड़ घर बने हैं, वो अधिकतर महिलाओं के नाम पर ही हैं. अभी हम 3 करोड़ घर और बनाने वाले हैं.
पीएम मोदी ने कहा ककि लोकसभा चुनाव के दौरान जब मैं आपके पास आया था तब मैंने वादा किया था कि हमको 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना है. इसका अर्थ ये है कि जो भी महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में काम करती हैं और उनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से अधिक है. पिछले 10 साल में हमने 1 करोड़ लखपति दीदी बनाईं. उन्होंने कहा कि यहां पर आज देशभर के लाखों सखी मंडलों के लिए 6 हजार करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई है.