आईआईटी बाबा अभय सिंह फिर सुर्खियों में, सुसाइड की धमकी के बाद गांजा बरामद, जयपुर पुलिस ने दर्ज की FIR

जयपुर में एक बार फिर आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह चर्चा का विषय बन गए हैं. प्रयागराज महाकुंभ में अपनी अनोखी छवि से लोगों का ध्यान खींचने वाले अभय सिंह के पास पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

IIT Baba: जयपुर में एक बार फिर आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह चर्चा का विषय बन गए हैं. प्रयागराज महाकुंभ में अपनी अनोखी छवि से लोगों का ध्यान खींचने वाले अभय सिंह के पास पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. यह घटना तब सामने आई जब पुलिस को सूचना मिली कि एक होटल में अभय सिंह आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को अभय ने खुद गांजे की पुड़िया सौंपी और कहा "मैंने गांजा पी लिया था मुझे कुछ याद नहीं." इस मामले में जयपुर पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है हालांकि कम मात्रा होने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

सुसाइड की धमकी से शुरू हुई जांच

डीसीपी साउथ जयपुर के अनुसार पुलिस थाना शिप्रापथ को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में अभय सिंह नाम का व्यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. होटल में अभय सिंह से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी जेब से गांजे की एक पुड़िया निकालकर पुलिस को दी. उनका कहना था "मैंने गांजा पी लिया था नशे में कुछ कहा हो तो मुझे याद नहीं." पुलिस ने पुड़िया जब्त की जिसका वजन 1.50 ग्राम पाया गया. चूंकि यह मात्रा कम थी अभय को गिरफ्तार नहीं किया गया और उन्हें जमानत दे दी गई.

गांजा बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने अभय सिंह के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि अभय ने खुद स्वीकार किया कि वह गांजे का सेवन करते हैं. जब्त किए गए गांजे की मात्रा कम होने के कारण यह अपराध जमानती श्रेणी में आता है जिसके चलते उन्हें मौके पर ही रिहाई मिल गई. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अभय के पास गांजा कहां से आया और क्या यह घटना केवल नशे का नतीजा थी.

कुंभ से लेकर विवादों तक का सफर

महाकुंभ 2025 में आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह अपनी भविष्यवाणियों और बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में रहे हैं. कुंभ के बाद भी उनकी चर्चा कम नहीं हुई. हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल की डिबेट में शामिल होने के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था. अभय ने दावा किया कि 28 फरवरी को एक इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने पर उनके साथ बदसलूकी हुई. उनका कहना था "कुछ लोग न्यूज रूम में घुस आए और हाथापाई की. एक भगवाधारी स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती ने डंडे से हमला किया और मुझे कमरे में बंद करने की कोशिश की." इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए थे.

विवादों का नया अध्याय

आईआईटी से पढ़ाई करने वाले अभय सिंह का यह सफर शिक्षा से आध्यात्मिकता और फिर विवादों तक पहुंचा है. उनकी हर हरकत लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है. सुसाइड की धमकी और गांजा बरामदगी का यह ताजा मामला उनके जीवन का एक और विवादास्पद अध्याय है. पुलिस का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो अभय को जांच के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है.