दिल्ली में IFS अधिकारी ने छत से कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

IFS officer suicide: दिल्ली की चाणक्यपुरी इलाके में एक IFS अधिकारी ने छत से कूद कर जान दे दी. हालांकि इस घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हर एक एंगल से जांच की जा रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

IFS Officer Suicide:

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक भारतीय विदेश सेवा अधिकारी ने आज यानी शुक्रवार को बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. IFS अधिकारी का नाम जितेंद्र रावत बताया जा रहा है. जिनकी उम्र लगभग 35 से 40 के बीच की बताई जा रही है. मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि छत से छलांग लेने के बाद IFS अधिकारी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. 

पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद कहा है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई संदेह नहीं मिल पाया है. मामले की जांच की जा रही है कि लेकिन घटना का कारण अभी तक नहीं चल पाया है. दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में कई दूतावास और सरकारी कार्यालय हैं.

मंत्रालय ने दी जानकारी 

IFS अधिकारी ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के लिए बने सरकारी आवास की छत से सुबह 6 बजे छलांग लगाई है. जिसके बाद मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए मौत की पुष्टि की है, साथ ही गोपनीयता की मांग भी की है. मंत्रालय लगातार परिवार को हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है. वहीं दिल्ली पुलिस से लगातार जानकारी भी एकत्रित की जा रही है. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इस दुख के समय में मंत्रालय परिवार वालों के साथ खड़ा है. हम उनकी आवश्यकता और जरूरत को ध्यान में रखते हुए अधिक जानकारी जारी नहीं कर रहे हैं.

मां के साथ रहते थे रावत 

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रावत डिप्रेशन के शिकार थे. इसके लिए उनका इलाज भी कराया जा रहा था. हालांकि इसी बीच उन्होंने आत्महत्या कर ली. जितेंद्र रावत अपनी मां के साथ सरकारी मकान के पहली मंजिल पर रहते थे. वहीं उनकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ देहरादून में रहती थी. जिस समय यह घटना घटी उस समय रावत की मां घर के अंदर सो रही थी. हालांकि मामले की जानकारी ज्यादा खुल कर सामने नहीं आ रही है.