'वाइफ मिलेगी तो ब्लू ड्रम फेमस है...', बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शादी को लेकर ये क्या बोल दिया 

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल पर उनकी शादी के बारे में पूछा गया. उनसे यह भी पूछा गया कि उन्हें लड़कियों से शादी के प्रस्ताव कैसे मिलते हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने खुलकर बताया कि उन्हें लड़कियों से किस तरह के प्रस्ताव मिले हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल पर उनकी शादी के बारे में पूछा गया. उनसे यह भी पूछा गया कि उन्हें लड़कियों से शादी के प्रस्ताव कैसे मिलते हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने खुलकर बताया कि उन्हें लड़कियों से किस तरह के प्रस्ताव मिले हैं.

इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि यह तो तय है कि उन्हें शादी करनी ही है. यह तय है, यह तय है क्योंकि हम जिस राह पर हैं उसमें कांटे बहुत हैं. उनके इस जवाब पर दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया.

शादी पर गंभीर विचार

पंडित धीरेंद्र ने आगे कहा कि संन्यासी का जीवन आसान नहीं होता. उन्होंने एक दोहा उद्धृत करते हुए कहा कि साधु बनना खजूर के पेड़ की तरह कठिन है, अगर आप इस पर चढ़ गए तो आपको प्रेम का अमृत चखने को मिलेगा और अगर यह गिर गया तो आप बिखर जाएंगे.

उन्होंने गंभीरता से कहा कि हम बहुत अनुशासित जीवन जी रहे हैं, लेकिन अगर हमने कोई गलती की तो कोई महात्मा 100 साल तक हम पर भरोसा नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी चिंता नहीं है, घर बैठे 150 करोड़ लोगों में से करोड़ों लोग हम पर भरोसा करते हैं, हमें उनके भरोसे की चिंता है कि कहीं वह टूट न जाए.

कैसी चाहिए जीवनसंगिनी?

शादी के लिए लड़की के सवाल पर पंडित ने कहा कि फैसला कर लिया है लड़की कैसी होगी. हमें लड़की ऐसी चाहिए जो हमें और परिवार को समझ सके.मजाकिया अंदाज में उन्होंने आगे कहा कि हमको वाइफ नहीं चाहिए, हमको अर्धांगिनी चाहिए. वाइफ मिलेगी तो ब्लू ड्रम फेमस है? इस पर दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए.

प्रपोजल के सवाल पर उन्होंने कुछ रोचक किस्से साझा किए. उन्होंने बताया कि एक 40-42 साल की आंटी बोलीं, हम तलाक दे आए हैं, आप स्वीकार कब करोगे? एक अन्य घटना में उन्होंने कहा कि एक लड़की ने नस काट ली और चिल्लाई, तीन साल से मैं पूजा कर रही हूं, व्रत रख रही हूं. भगवान नहीं है, अगर भगवान है तो बारात कब लेकर आओगे?" इन घटनाओं से वह हैरान रह गए थे.