दिल्ली में विधानसभा चुनाव के महज 10 दिन शेष रह जाने के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सामवार को जनसभाओं में अपनी जाति का जिक्र करते हुए मतदाताओं से कहा कि वह ‘बनिया’ हैं और जानते हैं कि उन्होंने जिन कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया हैं, उनके लिए धन का प्रबंध कैसे करना है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के महज 10 दिन शेष रह जाने के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सामवार को जनसभाओं में अपनी जाति का जिक्र करते हुए मतदाताओं से कहा कि वह ‘बनिया’ हैं और जानते हैं कि उन्होंने जिन कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया हैं, उनके लिए धन का प्रबंध कैसे करना है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पालम, मटियाला और बिजवासन में जनसभाओं को संबोधित किया. अपनी सभाओं के दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के शासन मॉडल के बारे में बात की तथा मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा समेत कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सवालों और आलोचनाओं का जवाब दिया.
उन्होंने पालम निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा में कहा, ‘‘वे पूछते हैं कि पैसा कहां से आएगा. मैं एक बनिया हूं. मैं जानता हूं कि संसाधनों का प्रबंधन कैसे करना है. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं गणित जानता हूं और मैं इसका (पैसे का) इंतजाम कर लूंगा.’’ न्होंने दावा किया, ‘‘आप आम लोगों की पार्टी है, जबकि भाजपा अमीर लोगों की पार्टी है.’’ प ने पालम से भाजपा के कुलदीप सोलंकी और कांग्रेस के मांगे राम सोलंकी के खिलाफ जोगिंदर सोलंकी को मैदान में उतारा है.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘ भाजपा ने कहा है कि वह सरकारी स्कूल, बिजली और बस यात्रा जैसी मुफ्त सुविधाएं बंद कर देगी. यह आपको तय करना है कि आप स्कूल बनाने वाली ‘आप’ को चाहते हैं या उन्हें बंद कर देने वाली भाजपा को.’’ जरीवाल ने मटियाला और बिजवासन विधानसभा क्षेत्रों में भी जनसभाओं को संबोधित किया. मटियाला में उन्होंने अपने दावों को दोहराया कि भाजपा महिलाओं के लिए मुफ्त बिजली और मुफ्त बस यात्रा को खत्म कर देगी.
मटियाला में आप के सुमेश शौकीन विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव है और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी. आप एक बार फिर सत्ता में आने की कोशिश में लगी है जबकि भाजपा 25 साल बाद फिर सत्ता हासिल करने की आस लगायी हुई है.
(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)