Budget session 2025: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2025 का बजट पेश किया है. इसमें सबसे बड़ी राहत इनकम टैक्स में छूट बताई जा रही है. सरकार ने अब इनकम टैक्स को लेकर कहा है कि 1 लाख महीने कमाने वालों को किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा. इसका साफ मतलब है कि सालाना 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. लेकिन बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी नेता भी इस बजट से खुश नजर आ रहे हैं.
जी हां! आपने सही सुना, निर्मला सीतारमण के बजट से TMC नेता और बिहार के लाल शत्रुघ्न सिन्हा ने भी खुशी जाहिर की है. इस बजट के पास होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं बिहारी बाबू हूं… बिहार को बहुत दिया है.. इसका स्वागत करता हूं, लेकिन अभी भी बहुत कुछ बाकि है. साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बजट को अंत में चुनावी बजट बोल दिया.
इस बजट में क्या खास है-
आम आदमी के लिए बजट से बड़ी राहत मिली है. अब मोबाइल, टीवी, इलेक्ट्रिक कार जैसे सामान सस्ते होंगे. जी हां, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने 82 सामानों में से सेस हटा दिया है. कैंसर की 36 दवाइयां सस्ती होंगी. मोबाइल और टीवी सस्ते होंगे. इलेक्ट्रिक कार सस्ती होगी. कपड़े सस्ते होंगे और लेदर का सामान भी सस्ता होगा.
वित्त मंत्री के भाषण में ये खास बातें