वॉशिंगटन में हैदराबाद के छात्र की गोली मारकर हत्या, परिवार में दुःख

वाशिंगटन में 26 वर्षीय छात्र रवि तेजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जैसे ही यह खबर हैदराबाद में उसके परिवार तक पहुंची, पूरा परिवार गहरे शोक में डूब गया. रवि तेजा के पिता चंद्रमौली ने दुख जताते हुए कहा कि वह बड़े सपने लेकर विदेश गया था. हमने कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह लौटेगा.

Date Updated
फॉलो करें:

Hyderabad News: वाशिंगटन में 26 वर्षीय छात्र रवि तेजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जैसे ही यह खबर हैदराबाद में उसके परिवार तक पहुंची, पूरा परिवार गहरे शोक में डूब गया. रवि तेजा के पिता चंद्रमौली ने दुख जताते हुए कहा कि वह बड़े सपने लेकर विदेश गया था. हमने कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह लौटेगा. चंद्रमौली ने आगे कहा कि मेरा बेटा अपने सपने पूरे करने गया था, लेकिन अब वह लाश बनकर लौट रहा है. मैं यह दुख कैसे सहन करूं? किसी और को यह दर्द न सहना पड़े.

घटना कैसे हुई?

रवि तेजा की हत्या उस समय हुई जब एक हमलावर ने गोली चलाई. हालांकि, परिवार को घटना के सही समय और परिस्थितियों की पूरी जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि यह घटना एक गैस स्टेशन पर हुई, लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. रवि तेजा 2022 में अमेरिका गए थे. वह एफ1 वीजा पर एमबीए की पढ़ाई के लिए वॉशिंगटन पहुंचे थे. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी की तलाश में थे.

जांच जारी

नॉर्थ अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंडियन स्टूडेंट्स (एनएएआईएस) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. घृणा अपराध भी एक एंगल हो सकता है. यह घटना ऐसे समय हुई है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने वाले हैं. चंद्रमौली के घर पर रिश्तेदारों और दोस्तों की भीड़ जुट गई है. हर कोई उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहा है. चंद्रमौली ने कहा कि यह स्थिति मेरे लिए बेहद निराशाजनक है.